बुदनी: शाहगंज में पारिवारिक विवाद में भाई और मां ने युवती से की मारपीट, मामला दर्ज
Budni, Sehore | Sep 27, 2025 शनिवार को 8:00 बजे मेरी जानकारी में ज्ञात हुआ है कि नगर शाहगंज में पारिवारिक विवाद के चलते,मां किरण कुचबंदिया भाई सूरज कुचबंदिया ने युवती को गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।शाहगंज पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर उसके भाई और मां के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।