वसंत विहार: पुलिस ने कुख्यात भगोड़े को पकड़ा, एनआई एक्ट मामले में था फरार
वसंत विहार थाना की पुलिस टीम ने एक कुख्यात भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदेश साईनाथ नार्वेकर, उम्र 51 वर्ष, के रूप में हुई है, वह दूलर, मापुसा, गोवा का रहने वाला है। एसीपी वसंत विहार की देखरेख में एसएचओ/इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित अन्य की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और अपराधी को पकड़ लिया।