चिनिया: पुश्तैनी जमीन विवाद में पुलिस ने की जांच, एएसआई दलबल के साथ खुरी गांव पहुंचे
Chinia, Garhwa | Oct 9, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र के खुरी गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इस संबंध में खुरी निवासी जितेश्वर यादव ने चिनियां थाना में रामप्रताप यादव के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी । आवेदन में यह उल्लेखनीय था कि मेरे पुश्तैनी जमीन की मापी अमीन के द्वारा की गई थी। उस दौरान लगाए गए खूटगढी और गाड़े गए पत्थर...