कसबा बाजार में घरेलू सामग्री की खरीदारी करने के वारसावाद गांव के लालटुस कुमार देवगन कुमार विक्रम कुमार सहित पांच किशोर के साथ खानगा गांव के नशे में धुत युवक ने मारपीट का जख्मी कर दिया। घटना सोमवार शाम करीब 6:00 बजे की है। घटना के बाद जख्मी सभी का इलाज परिजनों के द्वारा कसबा बाजार के ही निजी क्लीनिक में कराया गया। पुलिस ने घटना से अभिज्ञता जताया है।