बुरहानपुर: फोपनार मेले में प्रशासन ने रोकी पाड़ा टक्कर, रास्ते पर बैरीकेडिंग की, तहसीलदार व पुलिस जवान तैनात, भेदभाव का आरोप
बुरहानपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फोपनार गांव में चल रहे मेले में पाड़ा टक्कर की सूचना मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पाड़ा टक्कर पर रोक लगाई। गांव पहुंचने के हर रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग कर लोगों को पाड़ों के साथ रोक दिया। परंपरा के अनुसार पाड़ा टक्कर का आयोजन होता है। समिति ने नाराजगी जाहिर कीऋ