रावला: 16KND गांव में श्मशान घाट के विवाद को लेकर शव के साथ किया गया धरना
रावला थाना क्षेत्र के 16KND गांव में फिर शमशान घाट का विवाद गर्मा गया इस दौरान एक पक्ष शव के साथ धरने पर बैठ गया। दूसरे पक्ष के द्वारा संस्कार नहीं करने दिया गया जिसके चलते मामला बिगड़ गया सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे।शनिवार शाम 5:00 बजे तहसीलदार ने बताया कि एक महिला की मौत हो गई थी इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मशान घाट ले गए।