कुम्भराज: लक्ष्मणपुरा गांव में प्लाट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक दूसरे पर आरोप, क्रॉस मामला दर्ज
कुंभराज की मृगवास थाना के लक्ष्मणपुरा में एक परिवार के दो पक्षों में प्लाट और मकान पर कब्जे को लेकर मारपीट हो गई। 7 जनवरी को दर्ज क्रॉस मामले में एक पक्ष से फरियादी ललिता बाई ने दूसरे पक्ष के देवर अमित माली पर प्लाट मकान पर कब्जे को लेकर मारपीट का आरोप लगाया दूसरे पक्ष अमित माली की और से भी आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस के दर्ज किया है।