बक्सर: जेपी के पटना आवास पर लोकतांत्रिक शक्ति की मजबूती व आत्म शुद्धि को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौबे करेंगे एक दिवसीय उपवास
Buxar, Buxar | Oct 5, 2025 बक्सर के पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री भारत सरकार अश्विनी कुमार चौबे 11 अक्टूबर 2025 को जेपी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके पटना स्थित आवास पर एकदिवसीय उपवास करेंगे। कउपवास लोकतांत्रिक शक्ति की मजबूती, राजनीति में सुचिता व आत्म शुद्धि हेतु एक दिवसीय उपवास पर रहेगे।उक्त बाते बक्सर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे शनिवार को करीब 8 बजे रात्रि मे कही.