हथुआ: माले प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद भोरे सीट पर समर्थकों में रोष, हथुआ-मीरगंज सड़क जाम
विधानसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के बीच बुधवार को हथुआ अनुमंडलीय कार्यालय परिसर में अचानक अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, भोरे विधानसभा सीट से माले समर्थित प्रत्याशी जीतेन्द्र पासवान को पुलिस ने एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि जीतेन्द्र पासवान शाम करीब 4:15 बजे नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद अपने समर्थकों के साथ लौट रहे थे.