नरपतगंज: पलासी गोलीकांड मामले में पूर्व विधायक ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना, बताया जघन अपराध और सरकार की विफलता
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 15 में गोली कांड मामले में नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।वही बताया गया कि जिस तरह मवेशी तस्कर द्वारा पशुपालक की गोली मारकर निर्मम हत्या की गई है।यह घटना जघन अपराध व सरकार के विफलता का परिणाम है।