जोगापट्टी: चोरही बरियारपुर में गूंजा जयकारा, विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
योगापट्टी। प्रखंड के चोरही बरियारपुर गांव में आज 12अक्टूबर रविवार करीब तीन बजे आयोजित पारंपरिक विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में देश-विदेश के नामचीन पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ लौरिया प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी ने फीता काटकर किया, जिनका आयोजन समिति और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। दंगल में बिहार, उत्तर प्रदेश और