इगलास: इगलास में गुरुवार को पैंठ के सामने से बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी
Iglas, Aligarh | Dec 1, 2025 इगलास। कस्बा में अपने काम से आए थाना गोरई के गांव शाहपुर ठठोई निवासी ब्रजमोहन की बाइक गुरुवार वाली पेंठ के सामने से चोरी हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर पीड़ित ने आज दिन सोमवार समय करीब शाम 4:00 बजे प्राथमिकी पंजीकृत कराई है।