ग्राम गाजीपुर एवं ग्राम अढ़ौरी में पुलिस व आबकारी टीम द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जंगलों, सुनसान गड्ढों तथा मकानों में छिपाकर रखी गई अवैध शराब बनाने की लहन की बड़ी खेप बरामद की गई। जांच और चेकिंग के दौरान कुल 230 लीटर अवैध लहन बरामद हुई, जिसे मौके पर ही पूर्ण रूप से नष्ट कराया गया साथ ही तीन लोगों पर कार्रवाई की गई है।