मंडला: बम्हनीबंजर में लोधी समाज ने किया कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभावानो को किया सम्मानित
Mandla, Mandla | Nov 30, 2025 लोधी प्रतिभा सम्मान एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 30 नवंबर को बम्हनीबंजर में आयोजित हुआ। पांच बजे तक चले कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। विवाह योग युवक युवतियों ने परिचय दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश लिल्हारे जीएसटी कमिश्नर जबलपुर, अनंत लाल दमाहे राष्ट्रीय अध्यक्ष अलोक दिल्ली, आचार्य हरिगोंविद महाराज आदि शामिल हुए।