जींद: बृजेंद्र सिंह की 'सद्भाव यात्रा' उचाना पहुंची, सैनी सरकार पर साधा निशाना, बोले- 11 साल में क्या हुआ सबको पता
Jind, Jind | Oct 22, 2025 कांग्रेस पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह की 'सद्भाव यात्रा' बुधवार को उनके गृह क्षेत्र उचाना हलके में पहुंची। थुआ गांव से शुरू हुई इस यात्रा में ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने नायब सैनी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को 1 नहीं, बल्कि 11 साल हो चुके हैं और उनका शासन सबके सामने है।