हसनपुर: रहरा थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया, संबंधित धारा में किया चालान
सोमवार शाम करीब 5:00 बजे थाना प्रभारी अतवीर सिंह चौहान ने बताया है की मारपीट कर शांति भंग करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रिशिपाल पुत्र जयचंद गांव खेलिया पट्टी, गंभीर पुत्र रामवीर निवासी गांव खेलिया पत्ती, मुस्ताक पुत्र मुख्तियार निवासी गांव खेलिया पट्टी, फरीद पुत्र मुस्ताक निवासी गांव खेलिया पट्टी हैं। इन सभी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार।