पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय घुमारवीं में एच ई आई एस(उच्च शिक्षण संस्थान) के तहत हुई नियुक्तियां में नियमो को दरकिनार करके अपने चेहतों देने का आरोप लगाया है।घुमारवीं में आयोजित प्रेस वार्ता में गर्ग ने कहा कि स्थानीय मंत्री के संरक्षण में यह नियुक्तियाँ की जा रही हैं।