गोला गोकरणनाथ: थाना हैदराबाद क्षेत्र के ममरी में दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन ने पटाखा भंडारण लाइसेंस की गहनता से की जांच
थाना हैदराबाद क्षेत्र के कस्बा ममरी में दीपावली पर्व को लेकर प्रशासन ने पटाखा भंडारा एवं विस्फोटक क्षमता लाइसेंस की गहनता से जांच।आगामी पर्व दीपावली को लेकर गोला प्रशासन ने गहनता के साथ दुकानों में पटाखा भंडारण एवं विस्फोटक क्षमता व लाइसेंस की जांच आज शुक्रवार लगभग 2:00 बजे की है, एस डी एम गोला युगान्तर त्रिपाठी, गोला सीओ रमेश कुमार तिवारी के साथ हैदराबाद