हटा: चोरी की FIR दर्ज नहीं होने से नाराज़ व्यापारियों ने हटा पुलिस थाने का घेराव कर SDOP को दिया ज्ञापन
Hatta, Damoh | Sep 16, 2025 हटा के चंडी जी मन्दिर क्षेत्र में मां चंडी किराना दुकान से लाखों की चोरी मामले में हटा पुलिस द्वारा कोई FIR दर्ज नही करने से नाराज व्यापारियों ने आज मंगलवार दोपहर करीब 12,30 बजे हटा थाने का घेराव कर हटा sdop प्रशान्त सिंह सुमन को ज्ञापन देकर चोरी मामले में FIR दर्ज कर कार्यवाही की मांग की व्यापरियों का आरोप है कि 13 लाख ,50 हजार या इससे अधिक की भी चोरी हुई