अलीगंज: सीएचसी अलीगंज पर चिकित्साधीक्षक की अध्यक्षता में बीडब्ल्यूआर की हुई बैठक, 4 एएनएम का कटेगा 1 दिन का वेतन
Aliganj, Etah | May 26, 2025 सोमवार की दोपहर करीब 1सीएचसी अलीगंज पर चिकित्साधीक्षक की अध्यक्षता में बीडब्ल्यूआर की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें कार्य में लापरवाही पर चिकित्साधीक्षक ने एक दिन का वेतन चार ए एन एम का काटने का निर्देश दिया है।बैठक के बीपीएम दिव्यांशी भदोरिया,विलम मिश्रा,आर्यन सक्सेना सहित सभी ए एन एम मौजूद रही हैं