सारठ: एसपी के निर्देश पर सारठ पुलिस ने कपसा, पिंडारी व सुखजोरा गांव में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
Sarath, Deoghar | Nov 24, 2025 SP सौरभ के निर्देश पर सारठ पुलिस ने सोमवार शाम साइबर प्रभावित गांव कपसा, पिंडारी व सुखजोरा में साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया। थानेदार डीके साह ने बताया कि गांव के पंचायत प्रतिनिधियों व पुरुष-महिलाओं से SP के संदेश को रखते दो टूक कहा कि युवा साइबर अपराध छोड़े नहीं तो पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। टोलफ्री नंबर 1930 की जानकारी व सहयोग की भी मांग की।