बेनीपट्टी: मिथिलांचल से बिहार के नए मंत्रिमंडल में ब्राह्मण नेताओं को शामिल न करने पर ब्राह्मण संगठनों ने जताई नाराज़गी
बिहार के नए मंत्रिमंडल में मिथिलांचल से जीत के अनुसार शामिल नही किए जाने से लोगो में काफी नराजगी देखी जा रही है। बेनीपट्टी में रविवार को ब्राम्हण संगठनों के नेताओं ने बैठक कर सरकार के प्रति काफी रोष जताया। तथा ख़ासकर मिथिलांचल से एक भी ब्राम्हण जाति से मंत्री नही बनाये जाने ओर काफी नराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब शामिल करने की मांग की है।