बैकुंठपुर: कोरिया कलेक्टर के निर्देश पर अवैध भंडारण पर मंडी सचिव की कार्रवाई, कुल 219 बोरी धान जब्त
धन उपार्जन व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी की जा रही है कलेक्टर के निर्देश पर सिद्धिविनायक ट्रेडर्स के गोदाम से 175 बोरी धान बिना किसी उपाय दस्तावेज के वही महलपारा में सिद्धांत गुप्ता के गोदाम में 44 वोदिघन बिना वह दस्तावेज के मिली जिस पर जब्ती कार्रवाई की गई