पड़वा: मुरमा में छठ व्रतधारियों ने 'नहाए खाए' के साथ छठ पूजा की शुरुआत की
Padwa, Palamu | Oct 25, 2025 पड़वा प्रखंड के मुरमा गांव मेंचार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व सुर्य उपासना छठ पुजा को लेकर छठ व्रतधारियो ने नहाए खाए के साथ शनिवार को 6बजे छठ पूजा की शुरुआत की। व्रतधारी ने नहाकर अरवा चावल ,चना के दाल,करू के शब्जी का प्रसाद बनाकर विशेष पुजा अर्चना कर ग्रहण किया।