आईजीआरएस की जन सुनवाई में दिसम्बर माह में साढ़ थाना को प्रदेश में पहली रैंक मिली है।इसके साथ घाटमपुर सर्किल के सभी छः थानों में जनसुनवाई पोर्टल में आई विभिन्न शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने में प्रदेश में अव्वल हुए हैं।एसीपी कृष्णकांत यादव ने सभी थाना प्रभारियों को गुरुवार शाम 6:00 बजे बधाई दी है और इसी तरह का कार्य करने के लिए कहा है।