बिलासपुर: कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र में किसान की ज़मीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में मां-बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मंगलवार को रात नौ बजे मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के ग्राम शिवनगर गुलड़िया निवासी किसान बलजिन्दर सिंह ने अपनी खेत की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा और बार-बार उत्पीड़न किए जाने की शिकायत कोतवाली बिलासपुर में दर्ज कराई है। बलजिन्दर सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि उनकी ज़मीन पर कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे हैं।