अलीराजपुर: सोंडवा में भाजपा मंडल की मां आराधना एवं चुनरी यात्रा में सांसद अनीता चौहान व जिला पंचायत अध्यक्ष हजरीबाई खरत शामिल
अलीराजपुर जिले के सोंडवा मे भाजपा मंडल की माँ आराधना यात्रा एवं चुनरी यात्रा का मंगलवार शाम 5: 30 बजे अद्भुत और भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह दिव्य यात्रा वालपुर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर माँ नेवा माता मंदिर फड़तला तक निकाली गई। यात्रा के भक्तिमय माहौल में बालिकाओं ने सिर पर कलश धारण kar और चुनरी लेकर माता रानी की पदयात्रा में भाग लिया। और चुनरी अर्पित की।