फरीदपुर: बरेली में दहेज न देने पर विवाहिता पर टूटा कहर, पति की दरिंदगी से बच्चों को भी नहीं छोड़ा, थाने में दी तहरीर
बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी से दहेज उत्पीड़न का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है… जहाँ एक विवाहिता ने अपने ही पति पर सोने की चेन, अंगूठी और पचास हजार रुपये की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह विधवा मां की बेटी है और दहेज देने में असमर्थ थी… इसी बात से नाराज़ उसका पति आए दिन उस पर दबाव बनाता था।