काशीपुर: चैती मोड पर रोडवेज बस को टक्कर मारने वाले डंपर चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
पिथौरागढ़ परिवहन निगम के अधिकारी पुष्कर लाल ने आईटीआई थाना पुलिस को बताया कि, बीती 10 नवंबर की रात्रि में पिथौरागढ़ परिवहन निगम की रोडवेज बस पिथौरागढ़ आ रही थी। तभी चैती मोड़ के पास गलत दिशा में आ रहे डंपर चालक ने बस में टक्कर मार दी। जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।