शिकारीपाड़ा: 171वाँ संताल परगाना स्थापना दिवस मनाने के लिए शिकारीपाड़ा में बैठक आयोजित
171वाँ संताल परगाना स्थापना दिवस समारोह सफलतापूर्वक मनाने को लेकर आदिवासी अधिकार मोर्चा के सदस्यगण सहित स्थानीय प्रबुद्धजीविगणों की एक बैठक शिकारीपाड़ा में संपन्न हुआ। जिसका अगुवाई मोर्चा अध्यक्ष सह समाज सेवी हाबिल मुर्मू ने किया। बैठक पर उपस्थित प्रबुद्धजीविगणों ने 22 दिसंबर 1855 के ऐतिहासिक महत्व, यादगार और गरिमामय बरकरार रखने के उद्देश्य को ...