मोहखेड़: उमरानाला पुलिस ने बोलोरो पिकअप से 350 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा, मामला दर्ज
मोहखेड़ की पुलिस चौकी उमरानाला प्रभारी पारस आर्मी ने आज दिन शनिवार 11 अक्टूबर 6:00 बजे बताया की एएसआई संतोष बघेल सुरेंद्र यादव पुलिस टीम के साथ सिल्लेवानी घाटी तरफ से आ रही सफेद रंग की पिकअप क्रमांक एमपी 09 डी जेड 8921 में दो आरोपी शराब का परिवहन करते हुए पाए गए पुलिस द्वारा 350 पेटी देशी अवैध शराब जिसकी कीमत 16 लाख 22500 बताई जा रही है वाहन भी जप्त किया।