बेगूसराय: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने बेगूसराय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, कई निर्देश दिए
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 को लेकर 144 मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आइएएस शकील उल रहमान द्वारा बरौनी प्रखंड अंतर्गत बूथ संख्या 33 एवं 34 मध्य विद्यालय हरपुर तथा बूथ संख्या 21, 22 एवं 23 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय केशावे का निरीक्षण किया. इस बात की जानकारी जनसम्पर्क विभाग द्वारा रविवार की शाम 05:00 बजे मिली.