डोमचांच: दिनेश दास पर विधवा चाची ने लगाए गंभीर आरोप
डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सपही के रहने वाले दिनेश दास पर उनकी विधवा चाची ने गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में दिनेश दास मंगलवार को 5:00 बजे कहा कि मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है मैं मुंबई में रहता हूं और वही काम करता हूं इधर चाची ने कहा है कि दिनेश दास ने पहले उन्हें पत्नी की तरह रखा और बाद में इससे इनकार कर दिया।