देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी मोहन शर्मा निवासी सरसई पुरा जामना रोड भिंड ने पुलिस को बताया ।कि 5 जनवरी को लगभग 2:00 बजे एक मोबाइल नंबर से चैट आई।जिसमें पार्ट टाइम जॉब दिलाने की बात कही। और 98280 रुपए ठग लिए ।पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर जांच उपरांत शुक्रवार को लगभग 8:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।