गभाना: राजस्थान की भाजपा प्रदेश मंत्री एकता अग्रवाल के ननिहाल दौरऊ में जश्न का माहौल, मिष्ठान का वितरण किया गया
राजस्थान में भाजपा प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर एकता अग्रवाल के ननिहाल गभाना के गांव दौरऊ में जश्न का माहौल है। गुरुवार शाम को 5 बजे ग्रामीणों ने मिष्ठान वितरण कर, एकता के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। एकता के मामा हरवेंद्र गुप्ता उर्फ सुशील, जो अलीगढ़ भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष हैं, ने बताया कि एकता का ननिहाल से गहरा लगाव है और वह अक्सर यहाँ आती-जाती रहती ह