महुआडांड़: करोड़ों रुपया की लागत से बना PHC जेरुआ विगत दो वर्षों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हो गया है तब्दील #Jansamasya
वर्ष 2017 में लातेहार जिला के मनिका प्रखंड के जेरुआ ग्राम में बनाया गया करोड़ों रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत 2 वर्षों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र में हो गया है तब्दील। जिस कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस बात की पुष्टि केंद्र की सीएचओ स्वाति भी करती है। स्वाति बताती है कि गर्मियों की कमी है।