अतर्रा: अतर्रा में खाद की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अतर्रा-चित्रकूट मार्ग किया जाम, आवागमन रहा बाधित
Atarra, Banda | Sep 16, 2025 आपको बता दे की पूरा मामला अतर्रा तहसील क्षेत्र से सामने आया है जहां पर किसानों को खाद न मिलने की वजह से किसानों ने जाम लगा दिया। वही किसानों ने बताया की हम सुबह से आते है और शाम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है।