खातेगांव: ऑपरेशन हवालात के तहत नेमावर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
थाना नेमावर पुलिस के द्वारा आबकारी के मामले में 05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी तुलसीराम पिता भंवर सिंह बारेला निवासी ग्राम खिवनी थाना हरणगांव जिला देवास को गुरुवार शाम 6 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश किया