महोबा: महोबा-खजुराहो व कबरई पहरा मार्ग निर्माण कार्यों का डीएम ने निरीक्षण कर शीघ्र पूर्ण कराने के दिए निर्देश
Mahoba, Mahoba | Nov 12, 2025 डीएम गजल भारद्वाज ने लोक निर्माण विभाग द्वारा महोबा-खजुराहो मार्ग और कबरई पहरा मार्ग पर चल रहे निर्माण और चौड़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं को कार्य की प्रगति तेज करने और समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए। महोबा-खजुराहो मार्ग पर 154.19 लाख रुपये की लागत से गेट निर्माण व प्रकाश व्यवस्था का कार्य 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण होगा