बिथान: हसनपुर और रोसड़ा विधानसभा से एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रोसडा़ अनुमंडल कार्यालय में रोसडा़ विधानसभा और डीसीएलआर कार्यालय में हसनपुर विधानसभा के लिए नामांकन केंद्र बनाए गए हैं जहां बुधवार को हसनपुर के लिए एक और रोसडा़ के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। नामांकन को लेकर सुरक्षा के लिए परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बुधवार को समय करीब 6:00 बजे दी गई जानकारी।