गुरुवार को शाम तकरीबन 4:00 सरकंडा में बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई, शांति भंग की आशंका पर तीन युवकों पर धारा 170 बीएनएसएस की कार्रवाई, बिलासपुर। थाना सरकंडा पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शंकर गौराहा पिता सुरेश गौराहा (26), नीरज यादव पिता राजू यादव (21) निवासी अटल आवास अशोक नगर तथा साहिल चौथानी पिता सन्नी चौथानी (18) निवासी बंगालीपारा से पकड़ा गया