उपमंडल के जाहिदपुर गांव के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर सायबर ठगों ने 418999 रुपए की ठगी कर ली। सुधीर सिंह के अनुसार सात जनवरी को उनके पास व्हट्सअप पर काल आई। काल करने वाले ने कहा कि उनकी आईडी पर किसी ने एचडीएफसी बैंक मुम्बई से मनी लांड्रिंग की है। सीबीआई उसकी जांच कर रही है। ऐसा कह काल करने वाले ने उनके दो बचत खातों की डिटेल ले ली।