रेवाड़ी: जाहिदपुर गांव के व्यक्ति से साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट कर ₹418999 की ठगी की, सुधीर सिंह ने दी जानकारी
Rewari, Rewari | Jan 16, 2025 उपमंडल के जाहिदपुर गांव के एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर सायबर ठगों ने 418999 रुपए की ठगी कर ली। सुधीर सिंह के अनुसार सात जनवरी को उनके पास व्हट्सअप पर काल आई। काल करने वाले ने कहा कि उनकी आईडी पर किसी ने एचडीएफसी बैंक मुम्बई से मनी लांड्रिंग की है। सीबीआई उसकी जांच कर रही है। ऐसा कह काल करने वाले ने उनके दो बचत खातों की डिटेल ले ली।