संभल: सदर कोतवाली क्षेत्र के नुरियो सराय के जंगलों में मिला एक मजदूर का शव, मृतक पिछले 4 दिन से था लापता
मजदूर का शव पानी में भारी देर में मिला परिजन ने हुए में हार जीत के बाद शराब पिलाकर हत्या करने का आरोप लगायाप्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक ने बैंक से ₹15,000 निकाले थे और वह रकम जुए में हार गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।नुरियो बृहस्पतिवार 1:00 बजे