रेवाड़ी: क्षेत्र के एक गांव से मायके जाने की कहकर गई विवाहिता तीन साल के बेटे के साथ लापता
Rewari, Rewari | Jan 21, 2025 आज मंगलवार 10 बजे क्षेत्र के एक गांव से मायके जाने की कहकर गई एक विवाहिता तीन साल के बेटे सहित गायब हो गई। महिला के पति ने नाहड़ पुलिस को दी सूचना में कहा है कि मंगलवार प्रातः उनकी पत्नी अपने गांव जाने की कह कर गई थी लेकिन अभी तक अपने गांव नहीं पहुंची है। उसका मोबाईल भी बन्द आ रहा है। वह अपने साथ तीन साल के बेटे को भी ले गई है।