हरियाणा में शाहिद, शाहरुख और आजाद को पकड़ने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने दागी गोलियाँ <nis:link nis:type=tag nis:id=NuhViolence nis:value=NuhViolence nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=HaryanaNews nis:value=HaryanaNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=gbntoday nis:value=gbntoday nis:enabled=true nis:link/>
हरियाणा के नूंह जिले के इंदाना गांव में पुलिस टीम पर उस वक्त हमला हो गया जब वह पंजाब में चोरी के एक मामले में वांछित आरोपित शाहिद, शाहरुख और आजाद को पकड़ने पहुंची थी। दबिश के दौरान आजाद ने पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिससे सिपाही समीर बाल-बाल बच गया। इसके बाद एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग हथियारों के साथ पुलिस पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। फायरिंग के दौरान आजाद की पिस्टल गिर गई जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आजाद ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुला लिया, जिसके बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया। आरोपित अरशद ने जेसीबी मशीन से रास्ता रोकने की कोशिश की, जबकि खालिद ने राइफल और वसीम अकरम ने देसी कट्टे से फायरिंग की। #nuhnews