कुंडा: मनगढ़ धाम ट्रस्ट से जुड़े अंशुल गुप्ता पर जमीन हड़पने का आरोप, ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
मनगढ़ धाम ट्रस्ट से जुड़े अंशुल गुप्ता पर फर्जी बैनामे से ग्रामीणों की जमीन हड़पने का आरोप लगा है। रविवार शाम 4.30 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मनगढ़ धाम के पास प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। पीड़ित प्रवीण यादव ने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से उनकी तीन बीघे भूमि अवैध रूप से ट्रस्ट से जुड़े लोगों के नाम दर्ज कराई गई।