बाह: बाह में SDM और एसीपी ने पटाखे की दुकान में स्टॉक की की जांच
बाह में गुरुवार दोपहर 2 बजे उपजिलाधिकारी बाह संतोष शुक्ला व एसीपी हरिकृष्ण शर्मा ने जरार स्थित पटाखा की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वयं स्टॉक की विस्तृत जांच की, जो सही पाया गया। एसीपी ने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी बाह सत्यदेव शर्मा व पुलिस बल मौजूद रहा मौजूद रहे।