खैरथल, तिजारा जिले में 14 और 15 अक्टूबर को लगाए जाएंगे शहरी सेवा शिखर
खैरथल जिला कलेक्टर के PRO अतर सिंह ने मंगलवार शाम 6:00 बजे बताया की शहरी क्षेत्र में लग रहे शहरी सेवा शिविर के तहत 14 अक्टूबर को खैरथल नगर परिषद के ग्राम दादरहेड़ा नगला डूंगर श्यामाका जिलाेता के लिए नगर पालिका सभागार में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह भिवाड़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर 49 से 51 के लिए नगर परिषद कार्यालय भिवाड़ी में शिविर लगेगा।