खेकड़ा: खेकड़ा के जंगल में 3 दिन में दर्जन भर नलकूपों पर चोरी की वारदात, वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग
Khekada, Bagpat | Oct 14, 2025 कस्बा खेकड़ा के जंगल में पिछले तीन दिनों में दर्जन भर चोरी की वारदात सामने आई हैं। किसानों के नलकूपों से चोर सामान ले गए। जिसमें कुछ नलकूपों पर 2-2 बार चोरी हो गई। किसानों ने वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली खेकड़ा पुलिस ने सोमवार रात करीब 9:30 बजे बताया कि मामले में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।