बिसवां: दीपावली पर संभावित दुर्घटनाओं के लिए सीएचसी तंबौर अलर्ट मोड पर, अलग वार्ड में 24 घंटे चिकित्सा टीम रहेगी तैनात
Biswan, Sitapur | Oct 19, 2025 दीपावली के पावन पर्व पर आतिशबाजी और पटाखों से संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर रविवार से ही पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में घायलों को तुरंत राहत मिल सके, इसके लिए अस्पताल में अलग वार्ड तैयार किया गया है। इस वार्ड में 24 घंटे डॉक्टर और स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।